मंडी गांधी गंज में श्याम कीर्तन महोत्सव में रात भर झूमे श्रद्धालु

Date: 2024-03-17
news-banner
खेकड़ा।

कस्बे में शनिवार रात श्याम कीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। रातभर संगीतमय भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। राधा श्याम के मयूरी नृत्य पर भक्त भावविभोर हो गए।

कस्बे के मंडी गांधी गंज में आयोजित द्वितीय श्रीश्याम कीर्तन महोत्सव में राजू गुप्ता, विपिन शर्मा, सुभाष शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नीरज मोनू एंड पार्टी ने भजन से अलख जगाई। दक्ष म्यूजिकल ग्रुप ने राधा श्याम के शानदार भजन प्रस्तुत किए। 

गायक शिवकुमार शर्मा बुलंदशहर, आयुष सोमानी जयपुर, संदीप मस्तान कानपुर आदि ने अपनी मधुर आवाज में गाए भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। 

पूरी रात भक्तगण श्याम के भजनों पर नृत्य करते रहे। अंत में आयोजित राधा श्याम के मयूरी नृत्य पर पूरा पंडाल झूम उठा। राधा श्याम के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रिंस शर्मा, अजय शर्मा, अमित गुप्ता, वरूण गुप्ता, मोहित गुप्ता, विकास गुप्ता आदि शामिल रहे, देवों का आह्वान एवं पूजन पं सुभाष शर्मा ने संपन्न कराया ।

Leave Your Comments