सपा की ओर से प्रत्याशी का नाम फाइनल कराने जिले के नेता व दावेदारों का लखनऊ में डेरा

Date: 2024-03-17
news-banner
बागपत। 

जातीय समीकरण में उलझे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चयन की गुत्थी सुलझाने में सपा के जिलाध्यक्ष समेत टिकट के दावेदार और उनके समर्थकों ने पिछले तीन दिन से लखनऊ में डाला डेरा। उल्लेखनीय है कि, गठबंधन में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा।

बताया गया है कि, जिलाध्यक्ष राहुल देव यादव जिले से प्रत्याशियों के पैनल को लेकर तीन दिन से लखनऊ में हैं। इसके साथ ही टिकट के दावेदार भी वहीं डेरा डाले हुए हैं। 

सूत्रों ने बताया कि, गत दिवस मंथन किया गया था, किन्तु नाम फाइनल नहींं हो सका। जनपद के एक समाजवादी ब्राह्मण नेता के बदले धन दौलत से मजबूत किसी अन्य नेता को बागपत में उतारने की कवायद शुरू की गई, जिसके चलते साहिबाबाद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के नाम पर मंथन होगा।

सूत्रों ने बताया कि, रविवार को सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के लखनऊ से बाहर रहने के कारण बैठक अब सोमवार को होने की संभावना है, जिसमें कोई भी नाम फाइनल हो सकता है, तब तक सपा के जिले पदाधिकारियों व नेताओं की लखनऊ में मौजूदगी रहेगी।

Leave Your Comments