वार्षिकोत्सव में ब्रह्मचारियों ने मलखंभ पर योगासन कर किया आश्चर्यचकित

Date: 2024-03-17
news-banner
बिनौली।

बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय के 47 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को हुए कार्यक्रम में ब्रह्मचारियों ने मलखंभ पर यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। 

व्यायाम शिक्षक विजय कुमार भाईजी के निर्देशन में अभिषेक शर्मा,वंश त्यागी शांतनु,अर्जुन,अनिकेश,जतिन कुलदीप, मंदीप, अंनत, रितिक आर्य,  आदित्य, हरीश, अंशु, देव, वेदांत, नवीन, विश्वादित्य, अंश आदि ब्रहमचारियो ने संगीत पर पीटी, डंबल, लेजियम, सूर्य नमस्कार, आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे, लाठी, भाला, फरसा, तलवार चलाना, मुगदर व मलखंभ पर सलामी, बगल की पकड़, ब्रह्मचर्य आसन, पद्मासन, दंडासन, हलासन, मयूरासन तथा दंड बैठक आदि का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य विनोद कुमार शास्त्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में विजयपाल शास्त्री, कपिल शास्त्री, जयराम आर्य, फकीरचंद त्यागी, राहुल त्यागी, इंद्रेश त्यागी, संजीव आर्य, जेपी त्यागी आदि ने ब्रह्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave Your Comments