खेकड़ा।
एमएम डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छात्र छात्राओं ने शनिवार को सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता रैली निकाली। नुक्कड नाटिका के माध्यम से नियमों का ज्ञान कराया।
रैली का शुभारम्भ बीआरसी परिसर में प्राचार्य प्रो सुनील तोमर ने झंडी दिखाकर किया। रैली में छात्र छात्राओं ने सडक नियमों के पालन को नारे लगाए। कई स्थानों पर रुककर नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों को समझाया।
दूसरे सत्र में सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डा गुंजन सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डा विवेक, डा मनोज, डा गौरव, सूर्यदत्त शर्मा, सौरभ आदि मौजूद रहे।