गौसेवकों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया, घायल का कराया इलाजखेकड़ा।
जंगली कुत्तों ने मोर को दबोच कर मारना चाहा, तभी गौसेवक युवकों की नजर पड गई। उन्होने कुत्तों को भगाकर मोर को उपचार दिलाया।
शनिवार सुबह अहिरान मोहल्ले में काठा मार्ग पर राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने हमला कर दबोच लिया।उसको काटकर घायल भी कर दिया, तभी अजित यादव, मोनू यादव, एड हर्ष भारद्वाज आदि गौसेवक दल के युवकों की नजर उन पर पडी। वे लाठी डंडे लेकर दौडे और कुत्तों को भगाकर मोर को बचाया। बाद में उसको पशु चिकित्सक के पास उपचार दिलाया।