अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत( ब्रज प्रांत )जनपद मथुरा द्वारा किया गया आयोजन

Date: 2024-03-16
news-banner
मथुरा
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत( ब्रज प्रांत )जनपद मथुरा द्वारा *विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस* के अवसर पर पूर्वान्ह 11:00 बजे श्री अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक मसानी रोड मथुरा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपभोक्ता संरक्षण के इतिहास, प्रावधानों ,उपभोक्ता संरक्षण के विभिन्न कानून तथा ग्राहक पंचायत द्वारा जनपद स्तर पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं यथा उपभोक्ता सुरक्षा ,सूचना प्राप्त करने, वस्तु /सेवाओं के चयन ,शिक्षा, क्षतिपूर्ति, स्वच्छ वातावरण ,मूलभूत आवश्यकताओं आदि के संबंध में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष श्री राजेंद्र वर्मा अधिवक्ता ,उच्चतम न्यायालय ने ग्राहक पंचायत के मूल स्वरूप, सिद्धांत एवं व्यवहारिक पक्ष पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मानव मूल्यों में भारतीय लोकाचार और नैतिक मूल्यों को शामिल कर आध्यात्मिक चिंतन के साथ एक आदर्श ,सुविज्ञ उपभोक्ता बनाना, वस्तुओं का सीमित उपभोग, सभी के लिए समान वितरण व समाज की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों किसान/ उत्पादक, विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं, शासन /प्रशासन के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर आदर्श व्यवस्था स्थापित कर स्वस्थ ,विकसित , संपन्न समाज का निर्माण ग्राहक पंचायत का उद्देश्य है तथा बताया कि ग्राहक पंचायत के प्रयासों से  सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है जो कि अभद्र भाषा ,अश्लीलता और हिंसा के दृश्य दिखा रहे थे, समाज में हो रहे बलात्कार, चोरी, लूट, डकैती, अभद्र प्रदर्शन के पीछे वेब सीरीज में दिखाई देने वाले कंटेंट का दुष्प्रभाव हो रहा था जिन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है उसमें 19 वेबसाइट ,10 एप्लीकेशन, 57 सोशल मीडिया अकाउंट है जो इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कहीं ना कहीं जुड़े हुए थे l

ग्राहक पंचायत द्वारा   शासन व प्रशासन  के साथ संवाद  व समन्वय द्वारा समाज की समस्याओं के समाधान हेतु अनवरत प्रयास किया जाता है ।

ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष श्री निखिल अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिन प्रतिदिन की समस्याओं में उपभोक्ताओं के सामने आने वाले मामलों के संबंध में विस्तार से उपस्थित छात्राओं को बताया तथा किसी भी समस्या के लिए ग्राहक पंचायत से संपर्क करने का आह्वान किया ।

ग्राहक पंचायत के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं के हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया । 

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बी वी सिंह ने  ग्राहक पंचायत द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विभिन्न उदाहरण देकर उपस्थित श्रोताओं को विस्तार से ग्राहक पंचायत द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में प्रशंसा की।

 इस अवसर पर पॉलिटेक्निक प्रशिक्षक  श्री राजेश कुमार ,ज्ञानेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार शर्मा ,आलोक कुमार वर्मा का विशेष सहयोग रहा व पॉलिटेक्निक की छात्राओं कुमारी कुंजन ,डोली कश्यप, शशि शर्मा ,अनुष्का शर्मा, संजना कर्दम ,शालू ,सलोनी कनौजिया ,खुशी शर्मा, प्राची,प्रीति कुमारी ,निकिता पोद्दार ,रंजना यादव, दिव्या, अपनेश,  पिंकी आदि ने अपनी शंकाओं का समाधान किया तथा इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।



Leave Your Comments