वृंदावन की गलियों का किया भ्रमण,स्वर्ण जड़ित पूर्ण कोठी में विराजमान हुए भगवान वैकुंठनाथ

Date: 2024-03-16
news-banner
वृंदावन में दक्षिण भारतीय शैली के श्रीगोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर में 20वें ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हो गया। पहले दिन की सुबह दक्षिण भारत से आए आचार्य संपत कुमार ने भगवान वैकुंठनाथ, श्रीदेवी, भूदेवी, नीला देवी का पूजन कराया। 

पूजन के बाद आचार्यों ने भगवान को दिव्य पूर्ण कोठी वाहन में मंत्रोच्चारों के मध्य विराजमान किया। मंदिर में भ्रमण करने के बाद भगवान की सवारी बैंड बाजे के साथ धूमधाम से नगर भ्रमण के लिए निकली। 

भगवान की सवारी मंदिर से शुरु होकर चुगी चौराहा, गोपीनाथ बाजार होते हुए ज्ञानगुदड़ी पहुंची। यहां पर कुछ समय के विश्राम के बाद पुन: मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों ने मार्गों पर रंगोली बनाकर सवारी का जोरदार स्वागत किया। 

आरती की गई। सवारी में बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन नाचते हुए चल रहे थे। वहीं आचार्य गण श्लोकों का वाचन करते रहे। इस अवसर पर स्वामी नारायणाचार्य महाराज, स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज, आचार्य पवन कुमार पचौरी, आचार्य मनोज शास्त्री, रमेश चंद्र पांडेय, प्रवीन शास्त्री, श्रीनिवास अर्चक, दिव्यांशु अर्चक, रिषभ अर्चक आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comments