3 हजार लोग स्वच्छ पेयजल से वंचित,नगर निगम की उदासीनता से

Date: 2024-03-16
news-banner
मथुरा
नगर निगम मथुरा-वृंदावन की उदासीनता और बिजली विभाग की लापरवाही से सदर बाजार क्षेत्र के करीब 3 हजार लोग स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं। सरकारी उदासीनता और लापरवाही से आजिज स्थानीय पार्षद ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

एक ओर शहर में हर घर जल योजना में घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तो दूसरी ओर वार्ड 63 के मुर्शिदपुर, न्यू मुर्शिदपुर, नगला, अशोक विहार, कन्हैया कुंज, श्याम सुंदर काॅलोनी, जहरखाना मौहल्ला, कसाईपाड़ा के लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। करीब चार वर्ष पूर्व वार्ड में तीन नलकूप लगाए गए थे। 

लाइन भी डाल दी गयी थी, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण उनसे पानी की सप्लाई नहीं हुई। क्षेत्रीय पार्षद संजय अग्रवाल एडवोकेट का कहना है कि रविवार तक तीनों पंप चाल नहीं हुए तो धरना-प्रदर्शन करेंगे। 

जीएम जलकल एके राजपूत ने बताया कि बिजली कनेक्शन का पैसा बिजली निगम को जमा करा दिया गया है।

Leave Your Comments