बाइडेन की चेतावनी हुई हवा - राफा में सेना उतारेगा इजराइल

Date: 2024-03-14
news-banner
यूरुस्लम 

इजरायल और हमास के बीच बीते कई महीनों से जंग जारी है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजापट्टी के राफा शहर में सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है। 

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना राफा में उतारकर हमास का सफाया करेगी। हालांकि, अमेरिका सहित कई वैश्विक देश इजरायल पर दबाव बना रहे हैं कि वे राफा से दूरी बनाए रखें। बता दें कि राफा को अपेक्षाकृत सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जा रहा है, जहां 15 लाख लोगों ने शरण ली है। 

नेतन्याहू ने कहा कि हम नागरिक आबादी को बिना नुकसान पहुंचाए राफा में प्रवेश करने वाले है।
नेतन्याहू का ये बयान उस समय पर आया है, जब यूरोपीय संघ के नेताओं ने इजरायल से अनुरोध किया है कि वे राफा में अपना ग्राउंड ऑपरेशन शुरू नहीं करें। 

यूरोपीय काउंसिल ने इजरायली सरकार से राफा में ग्राउंड ऑपरेशन से दूर रहने को कहा है, जहां लाखों फिलिस्तीनी नागरिक पनाह लिए हुए हैं और उन्हें मानवीय सहायता मिल रही है।  

बता दें कि बीते हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि वे रेड लाइन क्रॉस नहीं करें और राफा पर हमले का इरादा छोड़ दें। 

Leave Your Comments