ग्राम्य विकास संस्थान में पोषण पखवाड़ा, जिलाधिकारी द्वारा जनपद को प्रदेश में अग्रणी बनाने का आह्वान

Date: 2024-03-12
news-banner
बागपत
सामूहिक प्रयासों से पोषण के मामले में जनपद को प्रदेश में अग्रणी बनाने का आह्वान करते हुए श्रीअन्न को लोकप्रिय बनाने में आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों के प्रयासों की जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की सराहना।

नगर के ग्राम विकास संस्थान में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने की तथा इस अवसर पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा ,श्रेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बडौत में कार्यशाला का शुभारम्भ  किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह, प्रभारी उपायुक्त एनआरएलएम अजीत सिंह, एसडीएम अमर चन्द वर्मा, जिला कार्यकम अधिकारी विपिन मैत्रेय, बीडीओ सुश्री ज्योति बाला, चिकित्सा अधीक्षक बडौत डॉ विजय कुमार, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मुमताज रिजवी, मुख्य सेविका शहर श्रीमती रीता शर्मा, स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी व समूह सखी सहित बडी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्त्री उपस्थित रही।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों द्वारा "श्री अन्न" से बनाई गये व्यजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा "श्री अन्न" को लोकप्रिय बनाने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्त्रियो द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई तथा स्वयं भी "श्री अन्न" से बने पकवानों को चखा। 

जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो द्वारा पोषण को एक जन आंदोलन के रूप में विकसित किये जाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों को 'पोषण दूत' के रूप में सम्बोधित किया गया।

Leave Your Comments