विवाहिता को बेहोश कर भांजी से किया गैंग रेप ,कस्बे में एक फैक्ट्री में काम तलाश में आई युवती है पीडिता

Date: 2024-03-10
news-banner
खेकड़ा

कस्बे की एक फैक्ट्री में काम की तलाश में आई विवाहिता को बेहोश कर फैक्ट्री के दो कर्मचारियों ने उसकी भांजी के साथ गैंगरेप किया, जबकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, घटना को दबाए बैठी है तथा उसने पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया।

मेरठ की एक युवती लोनी में मौसी के पास आई हुई थी। गत6 मार्च की सुबह मौसी उसे लेकर खेकड़ा की फैक्ट्री में काम की तलाश में लेकर आई। 

जहां फैक्ट्री के टेंपो ड्राइवर और एक कर्मी ने उसे फैक्ट्री मालिक से मिलवाकर फैक्ट्री में काम दिलवाने का आश्वासन दिया। बताया कि ,फैक्ट्री मालिक हरियाणा के पानीपत में है। वहीं पर उनसे मिला जाएगा। 

पीड़िता का आरोप है कि, इसके बाद वे मौसी और उसे टेंपो में बैठाकर  पानीपत ले गए। वहां से उन्हें दिल्ली ले गए। देर शाम को वापस खेकड़ा ले आए। यहां उन्होंने मौसी को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा पिला दी। उसके बेहोश हो जाने पर वे उसे कमरे में ले गए। 

वहां दोनों ने उसके साथ रेप किया। सात मार्च की सुबह मौसी को होश आने पर उसने घटना की जानकारी मौसी को दी। इसके बाद दोनों खेकड़ा कोतवाली पर पहुंची। 

वहां दोनों आरोपियों के नामों का खुलासा करते हुए घटना की तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि, पुलिस ने न तो पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया और न ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की। उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कोतवाली से टरका दिया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, यदि ऐसा कोई मामला है, तो वे जांच कराएंगे।

Leave Your Comments