धीमरी मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बाटे प्रधानमंत्री के सदेश युक्त निशुल्क कैरी बैग

Date: 2024-03-08
news-banner
मथुरा
शुक्रवार को छाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धीमरी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शुक्रवार को गांव धीमरी में सरकारी सस्ते गले के दुकानदार द्वारा राशन कार्ड निशुल्क राशन लेने के लिए कैरी बैग बांटे गए इन बैगों की क्षमता 10 किलो अनाज रखने की होगी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया प्रत्येक राशन कार्ड धारक को यह कैरी बैग निशुल्क बांटना सुनिश्चित किया गया है। 

बैग का वितरण सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार मोहन सिंह के द्वारा कैरी बैग वितरण किए कार्ड धारक  परमा  लज्जा भीम  मूल सिंह मनोज सुंदर श्यामवती आदि कैरी बैग पाकर खुश नजर आए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कार्ड धारकों को दिए जाने वाले कैरी बैग पर प्रधानमंत्री का फोटो प्रकाशित किया गया है। 

और योजना का नाम लिखा है। छाता तहसील के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत के 92 हजार कैरी बैग भेजे गए है। जो सभी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से वितरित कराए जा रहे है

Leave Your Comments