जैन कालेज प्रबंध समिति चुनाव, कलश के पैनल ने चुनाव अभियान में पकड़ा जोर

Date: 2024-03-08
news-banner
खेकड़ा
कस्बे में जैन समाज की संस्था जैन इंटर कालेज के पंचवर्षीय चुनावों के लिए दस फरवरी को मतदान होगा, जिसके लिए दोनों पैनल प्रचार अभियान में जुट गए हैं। दोनों पैनल के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह व पैनल के लिए वोट मांगने लगे हैं।

अध्यक्ष पद पर नरेश और मुकेश, उपाध्यक्ष पद पर मनोज और पीयूष, प्रबंधक पद पर शरद और अंकुश, उप प्रबंधक पद पर मुनेन्द्र और दीपक के अलावा निर्दलीय सम्यक के बीच मुकाबला है।

नरेश पैनल को सतिया तथा मुकेश पैनल को कलश और एकमात्र निर्दलीय को गुलाब का फूल निशान दिया गया है। इसबीच नगर के जैन समाज के मतदाताओं में मुकेश जैन फखरपुर के संबंधों, समाज के लिए सदैव तत्परता व उसके पैनल के बाहरी मतदाताओं में पहले से पैंठ के चलते कलश को भरने के लिए आह्वान किया जा रहा है। 

हालांकि दूसरे पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के दावेदार नरेश जैन और समर्थक एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं, किंतु वोटरों के अंतर्मन में क्या है, जो मतदान के रुख और मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा।

Leave Your Comments