निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा, जिले में29359 निजी नलकूप कृषकों को बिजली मिलेगी मुफ्त

Date: 2024-03-08
news-banner
बागपत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंध में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक योगेश धामा , जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किसान बन्धुओ के साथ देखा व सुना गया।

योजनांतर्गत1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। जनपद बागपत में कुल निजी नलकूप 29359 हैं तथा जिनके निजी नलकूप भार 3 23647 एचपी है उनको बिजली मुफ्त में मिलेगी।

इस अवसर पर आयोजित जनपदीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश धामा ने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की खुशहाली को दुगुनी गति देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कलेक्ट्रेट सभागार में कृषकों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। 

इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव अधीक्षण अभियंता केपी खान, अधिशासी अभियंता अमर सिंह,  उप कृषि निदेशक दुर्ग विजय सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर किसान यूनियन जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Leave Your Comments