भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी अंशु अग्रवाल व भावना जैन को महासचिव
Date: 2024-03-08
बागपत
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लेते हुए संरक्षकों की सहमति पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने मैसूर निवासी अंशु अग्रवाल को फिर एकबार सौंपी गई महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान।
साथ ही उनकी सहमति पर हरियाणा निवासी डॉ भावना जैन को राष्ट्रीय महासचिव ओर राजस्थान निवासी सपना गोयल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश निवासी एड नीलम वार्ष्णेय को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, मोनिका गोयल व दिल्ली निवासी पूजा गर्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।कुमुद खेमका व प्रियका गौयल को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक जयभगवान गर्ग, डॉ योगेश जिन्दल, राकेश मोहन गर्ग, राममोहन गुप्ता, सचिन गुप्ता, अंकित गुप्ता, नितिन गुप्ता आदि संस्थापक सदस्यो ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।