विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी 7 अप्रैल को लगाएगी रक्तदान, नेत्र दान एवम अंग दान शिविर

Date: 2024-03-05
news-banner
हरियाणा
जाती पाती एवं राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक सेवा के कार्यों में सदैव आगे रहने वाली विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका -पिंजौर के सदस्यों ने 7 अप्रैल ,2024दिन रविवार को होने वाले 25वें रक्तदान शिविर के विषय में मंथन किया गया।

प्रधान श्री नरेंद्र गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से इस बार रोहित पुंज तथा आचार्य सुनील दत्त गौतम को रक्तदान शिविर के संयुक्त रूप से अध्यक्ष बनाया गया। 

रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन हाउसिंग बोर्ड, कालका में किया जाएगा। इस वर्ष रक्तदान के साथ-साथ नेत्रदान एवं शरीर के अंगदान का भी कैंप पी.जी.आई चंडीगढ़ की टीम द्वारा लगाया जाएगा। मीटिंग में भिन्न-भिन्न सदस्यों को भिन्न-भिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां बांटी गई तथा सभी से बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की प्रार्थना की गई। 

इस अवसर पर सोसायटी के ऑर्गेनाइजर श्री पीयूष पुंज, वरिष्ठ उप प्रधान श्री शेर चंद चावला, कोषाध्यक्ष श्री दलजीत मेहरा, सलाहकार श्री हिमांशु खोसला, जरनल सेक्रेटरी डॉ अजय वर्मा, मुख्य खजांची श्री राजकमल शर्मा,उप प्रधान परमजीत शर्मा, सेक्रेटरी श्रीमती पूजा शर्मा एवम सदस्य श्रीमती संगीता, श्री तेजिंदर चावला आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave Your Comments