बडौत
नगर के रेलवे स्टेशन के 44 वर्ष पूरे होने पर रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों तथा नागरिकों द्वारा समारोह आयोजित कर इसकी सुंदरता, स्वच्छता, सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सहयोग का आह्वान किया गया। वहीं मुख्य अतिथि,सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रमेंद्र तोमर द्वारा केक काटकर वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी गई।
44 वर्ष के हुए बडौत रेलवे स्टेशन के जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रमेंद्र तोमरने रेलवे स्टाफ़ के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमेन्द्र तोमर कहा कि, दिल्ली से सहारनपुर तक बने स्टेशनों में सबसे सुन्दर व सुरक्षित बडौत रेलवे स्टेशन है।
समारोह के आयोजकों को बधाई देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बागपत लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरुष के रूप में प्रसिद्ध सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से कोई भी क्षेत्र अछूता नहींं रहा।
बागपत का गौरव बढ़ाने के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, अब स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखना हम सबका दायित्व है।
जन्मदिन कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार , सुरेश कुमार उपाध्याय, मोहित आईडब्लू, पीके बोस, विपिन शर्मा, हरिमोहन शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, महेंद्र पांचाल , सुधीर कुमार, कार्तिक धामा, विकास तोमर, सुरेंद्र तोमर,जानमोहमद नितिन तोमर सहित रेलवे कर्मचारियों व रेलवे यात्रियों ने भी एक दूसरे को मोदी सरकार की सराहना करते हुए बधाई देकर जन्मदिन मनाया।