27 आंगनबाडी सहायिकाओं का कार्यकर्त्री पद पर चयन तथा 18 आंगनबाडी भवनों का शिलान्यास

Date: 2024-02-29
news-banner
बागपत
प्रदेश स्तर पर आंगनबाडी सहायिका पद पर कार्यरत 3077 का आंगनबाडी कार्यकर्त्री पद पर चयन होने के उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअली किए गए नियुक्ति पत्र वितरित। इसके साथ ही प्रदेश के 31 जनपदों में 1459 आंगनबाडी केन्द्रों के लिए भवनों का शिलान्यास भी किया गया। 

जनपद बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 27 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्त्री के रूप में तैनात करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही जनपद में निर्मित होने वाले 18 आंगनबाडी केन्द्रों का वर्चुअली शिलान्यास किया गया। 

कार्यकम में जिला कार्यकम अधिकारी विपिन मैत्रेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बागपत ग्रामीण, नागेन्द्र मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छपरौली, राजेश कुमार गोंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर, गोरखनाथ पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पिलाना, श्रीमती मुमताज अख्तर रिजवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बडौत, श्रीमती राजरानी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बिनौली श्रीमती अनिता, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खेकडा श्रीमती अलका एवं सुपरवाईजर शहर बागपत श्रीमती रीता देवी तथा बडी संख्या में कार्यकर्त्री व सहायिकायें उपस्थित रही |

Leave Your Comments