कुश्ती एकेडमी के पहलवानों ने उत्तराखण्ड में जीते गोल्ड सहित अनेक मेडल, किया जोरदार स्वागत

Date: 2024-02-29
news-banner
बड़ौत
24 व 25 फरवरी को उत्तराखंड के  रुद्रपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के पहलवानों ने प्रतिभाग कर अपनी पहलवानी की जोर आजमाइश व दांवपेंच के बल पर गोल्ड मेडल सहित कई पदक झटके। नगर के कोताना रोड स्थित मनोज पहलवान कुश्ती एकेडमी पर विजयी पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया। 

रुद्रपुर में आयोजित अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में बागपत जनपद को पहलवानों ने गौरवान्वित किया। इस दौरान 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में सिल्वर जीतने वाले पहलवान कपिल, 67 किग्रा ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल पाने वाले अरशद तथा 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन में सिल्वर जीतने वाले गौरव तोमर को एकेडमी के प्रशिक्षु पहलवानों, कोच व नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं सीनियर नेशनल पुना में 97 किग्रा ग्रीको रोमन में ब्रॉन्ज मेडल आने पर खुशी व्यक्त की गई। 

इस अवसर पर विहिप के जिला गोरक्षा प्रमुख ने बताया ककि, बागपत जिला पहलवानी के लिए दूर दूर तक जाना जाता है। बड़ौत के पहलवानों द्वारा पदक लाकर अपनी एकेडमी सहित जनपद को फिर एकबार गौरवान्वित किया है।इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष अनुज, मनोज,तवेंद्र, कलवा पहलवान आदि भी मौजूद रहे।

Leave Your Comments