आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी,मेरठ कमिश्नर ने लिया पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व मतगणना स्थल का जायजा

Date: 2024-02-29
news-banner
बागपत
मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने आज आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर खेकड़ा के लखमीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में पहुंचकर पोलिंग पार्टी के लिए बनाए जाने वाले रवाना स्थल, स्ट्रॉग रुम व  मतगणना स्थल का बड़ी बारीकी से जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए । 

आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि, संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र के कॉलेज परिसर में निर्वाचन से संबंधित तैयारी की आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें । लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

साथ ही कॉलेज प्रशासन को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave Your Comments