बडौत
निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर मे 115 मरीजों की आँखों कि जाँच और 9 मरीजों कि आँखों के ऑपरेशन के लिए खेकड़ा के एडीके जैन नेत्र हस्पताल ले जाया गया ,जहां उनके निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे।मरीजों की जाँच सुमित ,आसिफ, संजय शर्मा व नेहा की टीम द्वारा की गई।
शिविर के चेयरमेन रालोद व्यापारी नेता ला डॉ योगेश जिन्दल ने बताया कि लगातार लगने वाला यह 20 वां नेत्र शिविर है।रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी के निर्देश पर लायंस क्लब बड़ौत चेतना के सौजन्य से यह कैम्प एक महीना छोड़कर हर दूसरे महीने के आखिरी मंगलवार को लगाया जाता है ,जिसमें मरीजों के ऑपरेशन एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा मे किये जाते हैं।
बताया कि, संस्था मरीजों को अपनी गाड़ी के द्वारा खेकड़ा लेकर जाती है तथा ऑपरेशन कर गाड़ी से वापस बड़ौत छोड़कर जाते हैं। मरीज के आने जाने व खाने पीने एंव लेंस डालकर ऑपरेशन आदि सब निशुल्क होता है । इस हेतु तमाम व्यवस्था और खर्च अस्पताल और क्लब मिलकर करते हैं।
शिविर मे लायन अंकुर जिन्दल.कृष्णा गोयल. लायन पूजा जिन्दल अंकित तोमर. ला सरिता जिन्दल ला नेहा गोयल ला प्रदीप गुप्ता ला सचिन जैन ला मनोज कुमार उर्फ़ चाँद. ला सुरेन्द्र मित्तल ला ललित जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।