टीवी कलाकारों ने रोजाना की जिन्दगी में ज्योतिष का मार्गदर्शन लेने के बारे में की बात

Date: 2024-02-27
news-banner
कई लोग अपनी रोजाना की जिन्दगी में मार्गदर्शन और मुश्किल सवालों के जवाब पाने के लिये ज्योतिष का सहारा लेते हैं। ज्योतिष एक लेंस की तरह काम करता है। यह अनिश्चितताओं से उबरने और सही दिशा पाने में लोगों की मदद करता है। इसमें खगोलीय तत्वों की व्याख्या होती है। ज्योतिष से लोगों और ब्रह्मांड के बीच सम्बंध का एक अनोखा दृष्टिकोण मिलता है। 

इससे जीवन में होने वाली घटनाओं को समझने और व्याख्या करने की एक रूपरेखा मिलती है। साझा अनुभवों से शांति मिलती है और जुड़ाव तथा समझ बढ़ती है। एण्डटीवी के कलाकार ज्योतिष को मानने और अपनी मान्यताओं तथा जिन्दगी पर उसके असर के बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं - आशुतोष कुलकर्णी (‘अटल’ के कृष्ण बिहारी वाजपेयी), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी)। 

एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘मैं जिन्दगी के फैसले लेने में ज्योतिष पर भरोसा करता हूँ। चंद्रमा की कलाओं से अनुकूल समय की जानकारी पाने में संतोष मिलता है। यह साधारण लग सकता है, लेकिन इससे मुझे स्पष्टता मिलती है, मेरे फैसलों का मार्गदर्शन होता है और उनमें उद्देश्य जुड़ जाता है। मैं आशीष मेहता और अंशुमन एस्ट्रो जैसे ज्योतिषियों के यूट्यूब चैनल रोजाना देखता हूँ। 

अपना राशिफल जानने से मेरा दिन नियत हो जाता है और मुझे चुनौतियों से उभरने के लिये जानकारी मिल जाती है। मेरी जन्म पत्रिका एक निजी रोडमैप की तरह है। उससे मुझे अपनी ताकतों और ध्यान देने लायक बातों की जानकारी मिलती है। ज्योतिष के सिद्धांत शुभ अवसरों को जानने में मेरी मदद करते हैं। महत्वपूर्ण क्षणों में मेरे फैसलों को खगोलीय ऊर्जा का साथ मिल जाता है।’’

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं बड़े फैसलों में मार्गदर्शन के लिये ज्योतिष का सहारा लेती हूँ। इसमें ग्रहों की स्थिति और चंद्रमा की कलाओं का ध्यान रखा जाता है। अंकशास्त्र भी जरूरी है, वह मेरे रोजाना के फैसलों में एक अनोखा पहलू लेकर आता है। मुझे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर खास अंकों के स्पंदन और ऊर्जा के असर में यकीन है। 

मैं हर सुबह अपने अंकशास्त्रीय अंकों की गणना करती हूँ। मैं उनके मायने समझती हूँ और यह कि उनसे मेरे दिन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये जानकारियाँ महत्वपूर्ण फैसलों में काम आती हैं और मेरे फैसले खास अंकों की ऊर्जा से जुड़ जाते हैं। हाल ही में, अपने कॅरियर को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसले के दौरान, उस तारीख का मिलान अंकशास्त्र में मेरे जीवनपथ के अंक से हो गया। 

इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और सकारात्मक मार्गदर्शन मिला। यह दिलचस्प है कि अंकों जैसी छोटी चीज भी किस तरह हमारे फैसलों पर असर डाल सकती है।’’ एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मैं एक संतुलित नजरिये के साथ ज्योतिष को समझता हूँ। मैं आँखें बंद करके यकीन नहीं करता हूँ, बल्कि अपनी जिन्दगी के खास पहलुओं और अपने परिवार की भलाई के लिये मार्गदर्शन लेता हूँ। 

मंदी वाले वक्त में एक ज्योतिषी ने मुझे माणिक रत्न पहनने की सलाह दी थी और कहा था कि मैं सूर्यदेव को रोजाना जल अर्पित करूं। इन बातों को मानने पर मुझे सकारात्मक बदलाव दिखे और मेरी जिन्दगी बेहतर होने लगी। माणिक पहनने और रोजाना सूर्य का सम्मान करने से एक सकारात्मक बदलाव का अनुभव हुआ। मैं नये प्रोजेक्ट्स के लिये ज्योतिषीय मुहूर्त भी देखता हूँ और सफल परिणामों से उनका जुड़ाव समझता हूँ। मैं सिर्फ ज्योतिष पर यकीन नहीं करता हूँ, बल्कि इन अनुभवों ने जीवन के कुछ पहलुओं पर दैवीय प्रभावों में मेरा विश्वास जगाया है।’’


अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Leave Your Comments