खेकड़ा
न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अनेक मांगों को लेकर जनपद के किसानों ने दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर तहसील के सामने धरना दिया। साथ ही किसानों ने ट्रेक्टर को कृषि यंत्र का दर्जा देने की भी मांग की।
जनपद के किसान करीब दो दर्जन ट्रेक्टरों के साथ सोमवार सुबह दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पहुंचे। वहां तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। हालांकि किसानों ने मार्ग को बाधित नही किया। वाहनों का आवागमन चलता रहा।
किसानों ने नारेबाजी की। वक्ताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की गारंटी, ट्रेक्टर को कृषि यंत्र का दर्जा देने, किसानों का कर्जा मांफ करने, अग्निवीर योजना को समाप्त कर फौज की भर्ती पूर्व की भांति करने आदि की मांग की। इसका एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सोंपा।करीब चार घंटे धरना देकर वे चले गए।
किसानों में भाकियू नेता धर्मपाल सिंह, कवंरपाल सिंह, कृष्ण नैन, राजकुमार, सहंसरपाल, संजय धामा, जगपाल सिंह, प्रमोद कुमार, देशपाल, अजय नैन, राजेश प्रधान, विनोद कुमार, सुरेश पाल अजीज खान, यशोधर्म चौधरी, राजेन्द्र, नरेन्द्र, सुधीर धामा आदि शामिल रहे।