लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले खेकड़ा से मंडौला शुरू हो जाएगा एलिवेटिड रोड

Date: 2024-02-27
news-banner
खेकड़ा
दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग पर निर्माणाधीन एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग आमजन अब जल्द ही कर सकेंगे। आम चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व इसका एक भाग खेकड़ा से मंडौला तक चालू कर दिया जाएगा। सोमवार को अधिकारियों ने इसका मौके पर निरीक्षण कर ये संकेत दिए।

बता दें कि,दिल्ली से देहरादून की दूरी को ढाई घंटे में पूरा करने के लिए ग्रीन एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसका एक भाग अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक एलिवेटिड बन रहा है। हालांकि इस कार्य में तय समय सीमा से अधिक देरी हो चुकी है, फिर भी अब उम्मीद जगी है कि,आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ हिस्से को तैयार कर लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सकती है। 

सोमवार को निर्माणाधीन कम्पनी और एनएचएआई के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए व आचार संहिता लगने से पहले खेकड़ा से मंडौला तक एलिवेटिड मार्ग के शुरू होने के संकेत दिए। अधिकारियों में जीएम माजिद खान, संजय वर्मा आदि शामिल रहे।

Leave Your Comments