विभिन्न राज्यों और जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने किया मासिक व्रत पारणा, काली खोली बाबा मोहनराम से मांगी मन्नतें

Date: 2024-02-27
news-banner
छपरौली 
हलालपुर गांव में स्थित काली खोली धाम बाबा मोहनराम मन्दिर में श्रद्धा और विश्वास के साथ हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन।आसपास के जनपदों व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मन्नतें मांगी। 

क्षेत्र के गाँव हलालपुर स्थित काली खोली धाम बाबा मोहनराम मन्दिर में माघ महीने की तपस्या पूर्ण होने पर यज्ञ व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक गुरु डॉ तेजबीर सिंह खोखर से आशीर्वाद प्राप्त कर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। 

बता दें कि, काली खोली धाम बाबा मोहनराम मन्दिर के श्रद्धालु अपने गुरु डॉ तेजवीर सिंह खोखर के साथ अन्न का त्याग करके माघ महीने की तपस्या पूर्ण होने पर विशाल भण्डारे का आयोजन होता है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भाग लेते हैं।श्रद्धालु यज्ञ व बाबा मोहनराम की पूजा अर्चना के बाद जगत-गुरु डॉ तेजवीर सिंह खोखर का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

मन्दिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने यज्ञ के उपरान्त बाबा मोहनराम सहित मन्दिर मे स्थापित अन्य देवताओं की पूजा अर्चना के बाद संतसंग व गुरु की आध्यात्मिक चर्चा का वरण किया। जगत गुरु डॉ तेजबीर सिंह खोखर ने आमन्त्रित अतिथियों को शाल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मनमोहन जिन्दल, रामनिवास त्यागी, नरेन्द्र कुमार आर्य, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, डॉ मनीष कुमार कुर्डी, धर्मपाल दुहुण, मा रामकुमार, अंकित शर्मा, नितिन कुमार  डॉ रविन्द्र, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comments