निशानेबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा में बागपत के शूटरों का जलवा , बने चैंपियन आफ चैंपियन्स

Date: 2024-02-27
news-banner
बडौत 
हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में आयोजित प्रथम ओलंपियाड शूटिंग चैंपियनशिप में ओम साईं शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने लगाए सटीक निशाने।चैंपियन ऑफ़ चैम्पियन्स का जीता खिताब । जनपद बागपत का नाम किया रोशन। समारोह पूर्वक किया गया जोरदार स्वागत। 

झज्जर में आयोजित प्रतियोगिता में ओम साईं शूटिंग एकेडमी के निशानेबाज संकित कश्यप पुत्र लहरी कश्यप ने एयर राइफल पुरुष वर्ग में 408 अंकों के साथ चैंपियन ऑफ़ चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही इसी प्रतियोगिता में अमित कश्यप पुत्र धनपाल ने एयर राइफल पुरुष वर्ग में रजत पदक पर सटीक निशाना लगाकर जनपद बागपत का गौरव बढ़ाया।

विजेता बनकर ओम साईं शूटिंग एकेडमी पर आए शूटरों को मिठाई खिला कर एवम् फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के निशानेबाजों सहित क्षेत्र के गणमान्यों ने चैंपियन ऑफ़ चैम्पियन विजेता को बधाई दी और मिठाई खिलाकर आगे बढते रहने का आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर आशीष शर्मा ,गोपाल कुमार ,चंद्र राणा ,अक्षय दांगी, प्रिंस तोमर,कर्ण सिंह ,अभिषेक दांगी,चिराग दांगी, हिमांशु राणा , लक्ष्य तोमर, विक्रांत कुमार , विकास कुमारी ,ऋतु , नैन्सी, रोहन राणा , बाबू राम, रिपुदमन रवि कुमार, सागर तोमर, विपुल, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave Your Comments