मथुरा
बलदेव कस्बे के रीढ़ा मोहल्ले में बुधवार शाम इंटरमीडिएट के एक छात्र ने कथित तौर पर पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका पहला पेपर था।
गांव गढी रामबल, अवैरनी निवासी अभिषेक सिंह (18) पुत्र नरेंद्र सिंह हाल में कस्बे के रीढ़ा मोहल्ले में डाक-बंगले के पीछे रहता था। बुधवार देर शाम उसने विषैला पदार्थ खा लिया।
परिजनों ने चिकित्सकों को दिखाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि अभिषेक इंटर की परीक्षा दे रहा था, उसका पहला पेपर बृहस्पतिवार को था।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता ने पुत्र को डांटा था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दो भाइयों में अभिषेक बड़ा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।