बलदेब में परीक्षा से पहले 12वीं के छात्र ने जहर खाकर दी जान

Date: 2024-02-24
news-banner
मथुरा 
बलदेव कस्बे के रीढ़ा मोहल्ले में बुधवार शाम इंटरमीडिएट के एक छात्र ने कथित तौर पर पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका पहला पेपर था। 

गांव गढी रामबल, अवैरनी निवासी अभिषेक सिंह (18) पुत्र नरेंद्र सिंह हाल में कस्बे के रीढ़ा मोहल्ले में डाक-बंगले के पीछे रहता था। बुधवार देर शाम उसने विषैला पदार्थ खा लिया। 

परिजनों ने चिकित्सकों को दिखाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि अभिषेक इंटर की परीक्षा दे रहा था, उसका पहला पेपर बृहस्पतिवार को था। 

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता ने पुत्र को डांटा था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दो भाइयों में अभिषेक बड़ा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave Your Comments