सवा करोड़ आहुतियों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ

Date: 2024-02-24
news-banner
मथुरा 
छटीकरा-राधाकुंड रोड़ स्थित ग्राम बाटी (बहुलावन) क्षेत्र स्थित श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज में अखिल भारतीय श्रीराम मित्र मंडल के द्वारा महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी के पावन सानिध्य में चल रहा 108 कुण्डीय नव दिवसीय श्रीराम महायज्ञ अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

जिसमें श्रीगोपाल वैष्णव पीठ(गोपाल मंदिर, मथुरा) के अध्यक्ष आचार्य कुंज किशोर चतुर्वेदी के आचार्यत्व में सभी संतों-विप्रों, भक्तों-श्रद्धालुओं एवं समस्त ग्राम वासियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ कुंड में पूर्णाहूति दी।

श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति के समापन पर आयोजित संत-विद्वत सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीनाभापीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि ग्राम बाटी (बहुलावन) भगवान श्रीकृष्ण की गौचारण भूमि है।भगवान श्रीकृष्ण ने सर्वप्रथम यहीं से गौचारण प्रारंभ किया था।

श्रीकृष्ण की लीला भूमि पर श्रीराम महायज्ञ का वृहद आयोजन होना ही  भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति की विशेषता है।

अखिल भारतीय श्रीराम मित्र मंडल के अध्यक्ष महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज ने कहा कि 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य नौ दिनों में सवा करोड़ आहुतियां दी गईं हैं।इसमें आहुतियां देने वाले समस्त संतों, विद्वानों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं की कई-कई पीढ़ियां धन्य हो जाएंगी।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि आचार्य महंत रामदेव चतुर्वेदी धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य विभूति हैं।उनके निर्देशन में ग्राम बाटी(बहुलावन) में जो श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई है,उससे समूची ब्रज भूमि का वायुमंडल पवित्र व पावन होगा।

आयोजन में पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज, प्रमुख समाजसेवी तुलसी स्वामी, महामंडलेश्वर सचिदानंद दास शास्त्री, महंत रमणरेती दास, महंत श्यामसुंदर दास, महंत अवधेश दास(बयाना), आशानंद शास्त्री, वीरेंद्र विश्नोई (कानपुर), दिनेश त्रिपाठी (कानपुर), कैलाश अग्रवाल (दिल्ली),अमित बंसल

(कोलाकता), ब्रजेंद्र मथुरान ,रचित जिंदल (दिल्ली),गौरव जिंदल,कृष्ण केशरवानी (रायपुर),श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी,आचार्य लवदेव चतुर्वेदी,आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा,गुलाब चतुर्वेदी (मुंबई),अभय चतुर्वेदी,विनोद चतुर्वेदी (मथुरा),सुनील चतुर्वेदी,अरविंद चतुर्वेदी,पंडित दाऊजी शर्मा(ग्राम-बाटी),रामबाबू सिंह,छैलो सिंह,कंचन सिंह,इंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह,हेमो सिंह आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave Your Comments