बाद स्थित जनपद के ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Date: 2024-02-24
news-banner
मथुरा  
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय /राज्जीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष / सचिव के साथ ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी / 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गैर-चुनाव अवधि के दौरान मासिक रूप से वेयर हाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया गया। तिमाही में वेयर हाउस के आन्तरिक स्थिति का निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। 

तत्क्रम में आयोग के निर्देशानुसार बाहरी निरीक्षण के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का बाहरी निरीक्षण संपन्न हुआ। उ०प्र० सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का अनुपालन एवं कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने आस पास साफ सफाई व्यवस्था को सुदृंढ़ रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

Leave Your Comments