ओडिशा में जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

Date: 2023-12-07
news-banner
ओडिशा के कटक स्टेशन में आज सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में छिटपुट आग लगने की घटना सामने आई। दमकल विभाग के कर्मियों ने इस आग पर लगभग तुरंत ही काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कटक के स्टेशन सुपरिटेंडेंट एसके मलिक ने कहा कि ट्रेन स्टेशन पर सुबह 6.32 बजे पहुंची थी। इसमें गड़बड़ी देखी गई, जिसके बाद मैकेनिकल विभाग ने इसे ठीक किया। बाद में ट्रेन को थोड़ा रोककर रवाना किया गया। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। ट्रेन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

महाराष्ट्र के सकावर में बुधवार देर शाम मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर टायर फटने के बाद संतुलन खोकर एक कार पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक भी उसी कार में घुस गई, जिससे घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

Leave Your Comments