जेवी कालेज का एनएसएस शिविर संपन्न, बेटी है अनमोल उपहार: शिक्षा उसका है अधिकार

Date: 2024-02-19
news-banner
बडौत
जनता वैदिक कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के एक दिवसीय सामान्य शिविर की  स्वयंसेविकाओं ने नारेबाजी करते हुए तथा हाथों में स्लोगन पट्टिकाओं के साथ जनजागरण किया तथा बालिकाओं की शिक्षा, संरक्षण और सफाई का संदेश दिया। 

शिविर स्थल डोडा कॉलोनी में प्रथम सत्र के दौरान स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मालती के नेतृत्व में डोडा बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,विषय पर बस्तीवासियों के सामने नुक्कड नाटक के जरिये उपयोगी संदेश दिया।

 स्वयं सेविका मुस्कान,खुशी ,वर्षा,आयुषी, सिमरन के अभिनय और संवाद दर्शकों ने खूब सराहना की, वहीं लोगों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति भी जागरूक किया l स्वयं सेविकाओं ने  घर-घर जाकर बच्चों को स्टेशनरी किट और किताबें भी बांटी l 

द्वितीय सत्र  में स्वयंसेविकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर रैली निकालते हुए सभी लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न प्रकार के स्लोगनों में जनसाधारण को भागीदारी के लिए प्रेरित किया I

 प्रमुख स्लोगन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पढ़ी लिखी नारी घर घर की उजियारी, बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो, बेटी है अनमोल उपहार :शिक्षा है उसका अधिकार I स्वयं सेविकाओं की लोगों ने बहुत सराहना की I

Leave Your Comments