एनएसएस की स्वयं सेविकाओं का एकदिवसीय शिविर, की बस्ती में सफाई व रैली के द्वारा वोटर्स को किया जागरूक

Date: 2024-02-17
news-banner
बडौत
 नगर के जनता वैदिक कॊलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के तत्वाधान में चयनित बस्ती में किया एक दिवसीय शिविर आयोजित I

 शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ मालती के नेतृत्व में डोडा बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया और बस्ती वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया l 

द्वितीय सत्र  मेंस्वयंम सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा विभिन्न प्रकार के स्लोगन बोल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया I

 जिनमे प्रमुख स्लोगन , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है I स्वयं सेविका सिमरन चौहान, प्रेरणा तोमर प्रीति आदि ने नुक्कड़ नाटक दिखा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया ,जिसकी लोगों ने बहुत सराहना की I

Leave Your Comments