बागपत
अधिवक्ता व भाजपा निकाय चुनाव के जिला संयोजक अंकित लपराना के चैंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के कल्याण के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्व चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न से अलंकृत किए जाने पर अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में आये भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि, चौ चरण सिंह का जीवन सदा किसानों के लिए समर्पित रहा।
वह एक सच्चे किसान, साधारण व्यक्तित्व के धनी के साथ ही एक अच्छे नेता व अधिवक्ता भी रहे हैं। कहा कि,भाजपा सरकार में देश के लिए अच्छे काम करने वालों का हमेशा सम्मान दिया जाता रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने चौधरी साहब को भारत रत्न देकर उनके सम्मान के साथ-साथ किसानों के सम्मान को भी बढ़ाने का काम किया है।
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड रामकुमार तोमर, एड गौरव राणा,एड राहुल कुमार, एड पवन कुमार आदि मौजूद रहे।