बागपत
।लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के चुनाव में शुरू हुई गहमागहमी के बीच आदित्य गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए दिया गया समर्थन तथा पगड़ी व पटका पहनाकर कराया समर्थन का एहसास।
मंडल 321 सी1के द्वितीय उपमंडल अध्यक्ष प्रत्याशी ला आदित्य गुप्ता ने क्लब के सदस्यों से ला अभिमन्यु गुप्ता के आवास पर भेंट की और वर्ष 2024 -25 के लिए समर्थन मांगा ।
कलब के वरिष्ठ एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता सचिव एमजेएफ लॉ पंकज गुप्ता अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल, सचिव ला विभोर जिंदल, कोषाध्यक्ष ला अंकित जिंदल आदि ने आदित्य गुप्ता को माल्यार्पण व पटका पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया ।
इस मौके पर ला अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक नामित ला विनय मित्तल ने मंडल को एक सूत्र में पिरोकर अनूठा कार्य किया है। लॉ आदित्य गुप्ता ने कलब के सदस्यों का मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।