नंगलाबड़ी में की धारदार हथियार से हत्या व्यक्ति चार दिन से था लापता

Date: 2024-02-12
news-banner
खेकड़ा 
चार दिन से लापता व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप।नगलाबड़ी निवासी अविवाहित व्यक्ति का शव खेत में मिला। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर तथा डाग स्कवाड की मदद से घटना के संबंध में त्वरित जांच पड़ताल शुरू की। 

बता दें कि,54 वर्षीय किरणपाल पुत्र श्रीचंद 7 फरवरी को शाम से लापता था। रविवार को टीपू के गन्ने के खेत से उसका शव मिला। टीपू ने ग्रामीण को सूचना दी ,जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ शव देखने खेत में पहुचीं, जहां उसकी पहचान किरणपाल के रूप मे हुई।

जिसपर ग्रामीणो ने उसके परिजनों को सूचना दी । इस दौरान मौके पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गये। मृतक किरणपाल पांच भाई हैं। उसके भाई सूरजभान ने बताया कि, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है । 

उधर हत्या की सूचना मिलते ही थाना कोतवाल खेकड़ा राजबीर सिंह मय फोर्स के मौकें पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया गया।

Leave Your Comments