वेस्ट इवेंट का सर्टिफिकेट पाने वाली प्रदेश की चौथी निकाय बनी खेकड़ा नगरपालिका
Date: 2024-02-12
खेकड़ा
नगरपालिका परिषद् को शासन से एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त एवं शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम के सफल संचालन के तहत जीरो वेस्ट इवेंट सर्टीफिकेट मिला है। इसके साथ ही यह सर्टीफिकेट पाने वाली निकायों में खेकडा प्रदेश की चौथी नगर पालिका बन गई है , कस्बावासियों में इससे हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि,नगर पालिका परिषद् के तत्वाधान में 13 दिसंबर 2023 को जागृति दिवस को जीरो वेस्ट इवेंट की तर्ज पर मनाया गया था। ग्रीन अर्थ कंपनी ने कस्बे के मार्गो का निरीक्षण कर पालिका जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम में बेहतर माना।
पालिका को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त और शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने को शहरी विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने सर्टीफिकेट प्रदान किया।
नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि , खेकड़ा यह सम्मानित सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश में चौथी निकाय बन गई है। इससे कस्बावासी इस उपलब्धि से खुश हैं तथा कर्मचारियों की मेहनत और लगन के लिए उनकी सराहना की।