चौ चरण सिंह को भारतरत्न की घोषणा, रालोद ने गुड और मिठाई बांटकर मनाया जश्न

Date: 2024-02-09
news-banner
बड़ौत
।रालोद कार्यालय पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा से उत्साहित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई,जिसमें जनपदीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा गुड व  मिठाई बांटकर हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाई गई। 

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौ सुखबीर सिंह गठिना ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह को भारत रत्न देने पर देश के किसान व कमेरों का सम्मान हुआ है, चौधरी चरण सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका सम्मान ईमानदारी का सम्मान, अनुशासन का सम्मान और देश के मेहनतकश लोगों का सम्मान है। कहा कि,उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए नाबार्ड योजना व ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना की। प्रदेश में मुख्यमंत्री व मंत्री रहते हुए जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी, जमीन की हदबंदी करके बची हुई जमीन को गरीबों को वितरण कर पट्टे देने सहित अनेक गरीब हित में कार्य किए । 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, चौधरी साहब देश की आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए उन्होंने अपने पूरे जीवन किसान कमेरो मजदूरो के हितो के लिये कार्य किये । इस मौके पर अश्वनी तोमर, एड जयवीर तोमर राजू तोमर सिरसली सुरेश मलिक विश्वास चौधरी सतेन्द्र मलिक अमित चिकारा सुनील आर्य, प्रवीण वालिया,रामकुमार चैयरमैन  कुलवीर राठी विनोद खेडा जितेन्द्र मलिक नीरज पंडित रेणु तोमर नगेन्द्र तोमर जमीरुद्दीन अब्बासी हलीम उज्ज्वल खोखर सुरेश राणा नरेश तोमर बवली तोमर सुबोध राणा योगेन्द्र तालियान गगन धामा कमल दादरी जितेन्द्र कंडेरा मास्टर सोमपाल मदन उज्ज्वल अमित कुमार, मास्टर रामेहर सिंह, चौधरी फेरू सिंह, चौ धर्मपाल सिंह पंवार आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया।

Leave Your Comments