बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा विद्यांचल मोंटेसरी स्कूल : नीलम धामा

Date: 2024-02-09
news-banner
खेकड़ा ।
नगर में विद्यांचल मोंटेसरी स्कूल के शुभारंभ के मौके पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह के मध्य पालिका चेयरपर्सन श्रीमती नीलम धामा ने हर्षोल्लास व जोरदार करतल ध्वनि को उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें बताया और कहा कि, आज के युग में ऐसे स्मार्ट स्कूल की अत्यंत आवश्यकता थी, जिसे नगरवासियों व अभिभावकों ने भी खूब सराहा है। कहा कि , आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए नौनिहालों को भविष्य के लिए तैयार किया जाए जाने कड़ी में विद्यांचल मोंटेसरी स्कूल मील का पत्थर साबित होगा । 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि, बच्चों के समुचित मार्गदर्शन और शिक्षण में मनोवैज्ञानिक तरीके के साथ ही खेल - खेल में पढ़ाया जाए ,तो बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । विद्यांचल मोंटेसरी इसके लिए वर्तमान में समय की मांग है।

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा और जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल व जिला अध्यक्ष शिक्षक  प्रकोष्ठ राजीव तोमर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया । युक्ति , उदिता , आंचल , तनिष्का , जुनैरा , खुशी आदि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । इस अवसर पर अक्षत , माधव , पृथ्वी , रितेश , लकी , पलक आदि ने      देवा श्री गणेशाय , हमीद , रुसी , आरुषि , दर्श , अक्षरा , सालियां , आराध्या , आहिल आदि ने बम बम भोले और भारती , खुशी , यशिका , बेबी अवनी आदि ने जलवा तेरा जलवा आदि देशभक्ति गीतों पर खूब तालियां बटोरी । समारोह में शिक्षक विपिन शर्मा की प्रशंसनीय भूमिका रही। 

इस दौरान नगर की चेयरपर्सन नीलम धामा ने फीता काटकर विद्यांचल मोंटेसरी स्कूल का उद्घाटन किया । वहीं नवनियुक्त प्रधानाचार्या मीनाक्षी गौड ने अतिथियों को शिक्षण की नवीनतम सुविधाओं का अवलोकन कराया। 

समारोह में विद्या भवन पब्लिक स्कूल की जिला टॉपर बनी छात्रा मानवी सहित मेधावी जाह्नवी व निशिता को  मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर चौधरी हरेन्द्र सिंह ,सूर्यांश यादव , डॉ सुरेश कौशिक , बृजपाल शर्मा , अनुज कुमार शर्मा , जयकिशन शर्मा ,  जयकुमार शर्मा , अनुज कौशिक,पद्म सिंह , प्रवेश कुमार , देवेश कौशिक सन्नी गुप्ता , संदीप प्रजापति उमेश शर्मा योगेश कौशिक , मुकेश गुप्ता , देवेन्द्र धामा , सोनू यादव आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ शगुन गौड़ और आयुषि वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने आएं हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave Your Comments