सीएम फ्लाइंग टीम व सीआईडी पंचकूला की टीम द्वारा नगर परिषद कालका कार्यालय का औचक निरीक्षण

Date: 2024-02-09
news-banner
कालका सीएम फ्लाइंग टीम व सीआईडी पंचकूला की टीम द्वारा नगर परिषद कालका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरदेव सिंह नायब तहसीलदार मौजूद रहे। 

इस मौके पर सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर प्रवीण आर्य, एस आई जितेंद्र, ए0एस0आई संजय, एच्0सी वीरेंद्र सीआईडी से एएसआई सुरिंदर, एच् सी हितेश भी मौजूद रहे। वही इस मामले में जानकारी देते हुए नगर परिषद के ई ओ रविंदर कुहाड़ ने बताया कि वीरवार को सी0एम फ्लाइंग टीम द्वारा कार्यालय में निरीक्षण किया गया और इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया जिम कई कर्मचारी एब्सेंट पाए गए कई ऑन टाइम और कई लेट पाए गये। 

इसके अलावा गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही सर्विसेस को लेकर रिकॉर्ड चेक किया गया । उन्होंने बताया कि सीएम विंडो पर पेंडिंग शिकायतों का रिकॉर्ड लिया गया, मृत्यु पंजीकरण के रिकॉर्ड, मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के रिकॉर्ड आदि चेक किए गए।

ई ओ रविंद्र कुहाड़ ने बताया कि इसके अलावा एनडीसी पोर्टल पर आए आवेदनों के रिकॉर्ड को चेक किया गया आरटीएस डिले का कोई भी केस नहीं पाया गया प्रॉपर्टी आईडी की रिकोर्ड को चेक किया गया।

वही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में तीन रेगुलर कर्मचारी गैर हाजिर पाए गये और दो कर्मचारी हाजिर मिले । इसके साथ ही कौशल रोजगार योजना के तहत लगे कुल 14 कर्मचारियों में से आठ कर्मचारी गैर हाजिर मिले और पांच हाजिर मिले और एक कर्मचारी मातृत्व अवकाश पर है। 

प्रॉपर्टी आईडी का रिकॉर्ड संतोषजनक पाया गया। आठ कर्मचारी लगभग डेढ़ घंटे देरी से ड्यूटी पर हाजिर पाए गए । मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड सही पाया गया और वर्ष 2020 से सी0एम विंडो पर कुल 115 शिकायतें पाई गयी जिनका अवलोकन करने उपरांत सभी शिकायतें लंबित पाई गयी। सभी सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर पाए गए। 

मैरिज सर्टिफिकेट के करीब 80 से भी अधिक आवेदन पिछले 5 महीने से पेंडिंग पाए गये।

Leave Your Comments